प्रगतिशील मंच, दिल्ली (पंजीकृत)
पंजी. सं. 231/Dist.S-E/2014
छठी वार्षिक आम सभा का कार्यवृत्त
प्रगतिशील मंच की छठी आम सभा दिनांक 29.04.2018 को एम पी क्लब एम. पी. क्लब, साउथ एवेन्यू , नई दिल्ली में संपन्न हुई I सभा में मंच के करीब 55 सदस्यों ने भाग लिया I श्री (प्रो.) केदार कुमार मंडल की भागीदारी अद्वितीय रही एवं प्रो. (डॉ.) दीपाली की भागीदारी महिला सदस्य के रूप में सराहनीय रही I सभा के मुख्य अतिथि विश्व ख्याति प्राप्त गोल्फ गुरु श्री मोतीलाल कुशवाहा थे I इनके अतिरिक्त सभा में श्री रामेश्वर कुमार महतो, नव निर्वाचित सदस्य , बिहार विधान परिषद् ; डॉ. जे.एन. कुशवाहा, CEO, BTW तथा अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा एवं दिल्ली प्रदेश कुशवाहा समाज के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति से सभा का मान बढ़ायाl
सभा की कार्यवाही पूर्व निर्धारित कार्य-सूची के अनुसार हुई I सभा की विधिवत् शुरुआत मंच के संरक्षक डॉ. शैलेश कुमार के स्वागत भाषण एवं मंच के संक्षिप्त परिचय से हुई I मंच के उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने अपना परिचय एवं विचार मंच के समक्ष दिया I मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्प-हार पहना कर किया गयाI सभी प्रतिभागी सदस्यों एवं अतिथियों के बीच आम सभा के आयोजन से संबंधित सूचना -पुस्तिका का वितरण किया गया I इस बीच नए सदस्यों ने मंच की सदस्यता ग्रहण की एवं पुराने सदस्यों ने अपने देय / बकाया शुल्क का भुगतान किया I
तत्पश्चात मंच के महासचिव ने सदस्यों को वार्षिक आमसभा के उद्देश्य से परिचित करते हुए मंच की आने वाले समय की कार्य योजना से परिचय करायाI महासचिव ने मंच को बताया कि चूँकि विगत वर्ष 2017-18 की लगभग सारी योजनायें लंबित हैं, मंच इस वर्ष भी उन्हीं योजनाओं को आगे बढ़ाएगा, अगर वह मंच की क्षमता के अनुसार संभव हो I मंच द्वारा 2017-18 के दौरान निम्न लक्ष्यों की घोषणा हुई थी-
1. प्रगति कोष के प्रारूप पर विचार कर उसे लागू करना – इसके लिए तीन सदस्यी्य समिति का गठन।
2. प्रगति छात्रावास योजना के प्रारूप पर विचार करना।
3. जुलाई-अगस्त में दिल्ली में प्रगतिशील पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन करना।
4. नवम्बर –दिसम्बर माह में कुशवाहा अधिकारियों एवं बिजनसमैन, प्रोफेशनल्स के साथ समन्वय मीटिंग का आयोजन।
5. वेबसाइट को अधिक सूचनाप्रद बनाना।
6. एन्ड्राइड एप्लीकेशन – शादी के लिए डाटा फीडअप के लिए बनवाना।
7. सदस्य संख्या 300 तक बढ़ाना।
8. आजीवन सदस्यअ संख्याय 100 तक बढ़ाना।
तदोपरान्त, कोषाध्यक्ष ने मंच का वर्ष 2017-18 का वार्षिक आय-व्यय विवरण प्रस्तुत कियाI पिछले वर्ष की सारी प्रस्तावित योजनायें लंबित होने के मद्देनज़र, इस वर्ष मंच का कोई नया प्रस्तावित बजट प्रस्तुत नहीं किया गया, तथापि पूर्व प्रस्तावित बजट को ही आगामी वर्ष 2018-19 के प्रस्तावित बजट के रूप में स्वीकार कर लिया गया I कोषाध्यक्ष ने कार्यकारिणी सदस्यों कि संख्या बढ़ाने पर जोर दिया I
इसके बाद प्रत्येक सदस्यों ने मंच को अपना परिचय देते हुए मंच से अपनी अपेक्षा और मंच को आगे बढ़ाने में अपना योगदान एवं सुझाव प्रस्तुत किया I [इनमें मुख्य सुझावों पर चर्चा समीक्षा बैठक में की जायेगी I]
भोजनोपरांत, मंच के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व महासचिव ने अपने सुझाव एवं अनुभव सदस्यों के बीच साझा कियाI पूर्व महासचिव ने मंच की लंबित कार्य योजनाओं को बढ़ाने का आह्वाहन किया I उनहोंने एक मैरिज पोर्टल बनने की घोषणा की I
इसके पश्चात्, माननीय अतिथि श्री रामेश्वर कुमार महतो जी ने सभा को संबोधित किया I उन्होंने अपने व्यक्तिगत उद्योगपति जीवन एवं राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के महत्त्व को रेखांकित किया और शिक्षा को सफलता हासिल करने का एक सशक्त साधन बताया I मंच के हरेक प्रयास में उन्होंने सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया I
माननीय डॉ जे एन कुशवाहा जी, जो पिछले आम सभा में मुख्य अतिथि थे, अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए किसी संगठन में समान विचार वाले व्यक्तियों के होने की प्राथमिकता पर जोर दियाI उन्होंने आपसी मतभेद को सार्वजनिक ना कर, बातचीत से सुलझाने की बात कहा I कथनी और करनी में सामंजस्य करने का परामर्श दियाI
मंच के संरक्षक के रूप में डॉ शैलेश कुमार ने विद्यार्थियों को मंच से जोड़कर लाभ पहुचाने की बात कहीI मंच की सदस्यता बढ़ाने के लिए , हरेक सदस्य को एक नए सदस्य जोड़ने का आह्वाहन किया I अगर कोई सदस्य मंच का नियत सदस्यता शुल्क देने में सक्षम ना हो , तो खर्च वहन करने का आश्वासन दिया I मंच की मासिक मीटिंग अलग अलग क्षेत्रों में करने का सुझाव दियाI
सभा के मुख्य अतिथि गोल्फ गुरु श्री मोतीलाल कुशवाहा ने अपने जीवन एवं उपलब्धियों को साझा करके मंच के सदस्यों को मंत्र-मुग्ध कर दिया I उन्होंने समाज के लोगों को शिक्षित बनाने में योगदान करने को कहा I मंच को प्रगति-पथ पर बढ़ने की कामना करते हुए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया I
सभा के अंत में अध्यक्ष ने मंच की तरफ से सभी अतिथियों एवं सदस्यों को उनकी सहभागिता एवं वार्षिक आम सभा की सफलता के लिए धन्यवाद दिया I अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि मंच उनकी अपेक्षाओं के अनुसार काम करेगा एवं उनके सुझावों पर कार्यकारिणी विस्तृत चर्चा करेगी I
*****